छपरा, जनवरी 20 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। हरपुर मोखमपुर सड़क पर पंडितपुर शनिचरा बाबा के स्थान के पास निर्माणाधीन पुलिया में कथित धांधली को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण में निर्धारित मानकों की अनदेखी की जा रही है । पुलिया निर्माण में ब्लैक स्टोन चिप्स का उपयोग अनिवार्य है, ताकि संरचना मजबूत और टिकाऊ बन सके। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा कम गुणवत्ता वाली सफेद गिट्टी का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे पुलिया की मजबूती पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। मामले की जानकारी मिलने पर कार्य प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार रंजन ने बताया कि शिकायत गंभीर है। ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पोखरे में डूबकर मृत तीन बच्चों के परिजनों को मिला आपदा चेक एकमा। एकमा अंचल कार्यालय परिसर में मंगलव...