देवरिया, जून 16 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड अंतर्गत एन एच सलेमपुर मैरवा मार्ग के निर्माण के दौरान अकटही बाजार में शिव मंदिर के पास पुलिया के ध्वस्त किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों के धरना के दूसरे दिन सोमवार को प्रोजेक्ट मैनेजर सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि ग्रामीणों की मांग उचित है। यह सर्वे के दौरान छूट गया था। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इसकी कार्ययोजना तैयार कर जल्दी ही यहां पुलिया निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। ध्वस्त पुलिया के पास ग्रामीणों ने रविवार को नए पुलिया निर्माण को लेकर धरना देकर एक प्रस्ताव पारित कर जिला अधिकारी देवरिया से उक्त पुलिया को ध्वस्त किए जाने से रोकने तथा नई पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग किया था। प्र...