चंदौली, जनवरी 15 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमावल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर गांव के पास स्थित पुलिया एक साल से क्षतिग्रस्त है। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी पुलिया में गिरकर राहगीर घायल हो रहे है। चार पहिया वाहन तीन से चार किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर गंतव्य को जा रहे है। शिकायत के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अनजान बने हुए है। अमावल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर चतुर्भुजपुर गांव से घरचित माइनर गुजरी हुई है। इस माइनर पर बनी पुलिया पिछले एक वर्ष से जर्जर और क्षतिग्रस्त है। राहुल सिंह, विनीत सिंह, अन्नू जायसवाल, मिंटू सिंह ने कहा कि पुलिया की कई बार शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की गई। विभाग की ओर पुलिया क्षतिग्रस्त है का बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर लिया...