गिरडीह, नवम्बर 2 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर गांव स्थित माथातरी नदी जानेवाले मार्ग में स्थित पुलिया बरसात में बारिश होने के कारण बह गयी थी। पुलिया बहने के कारण उक्त पुलिया के सामने बड़ा गड्ढा बन गया है। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। उक्त सड़क में चारपहिया वाहन का आवागमन पूर्ण रुपेण बंद हो गया है। बता दें कि उक्त सड़क अहिल्यापुर गांव से दर्जनों गांव को जोड़ने के काम करती है। उक्त कच्ची सड़क से प्रत्येक दिन लगभग 500 लोग आवागमन करते हैं। उक्त कच्ची सड़क के माध्यम से धरधरवा, पहरमा, पुतरिया, तेतरियाटांड़ समेत अन्य गांवों के ग्रामीण अहिल्यापुर आने जाने का काम करते हैं। पुलिया टूटने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि लगातार बारिश होने के कारण लगभग 1 महीने प...