गाजीपुर, सितम्बर 21 -- रेवतीपुर । थाना क्षेत्र के उतरौली पुलिया के पास बिहार नंम्बर की लावारिश हाल में बाइक बरामद हुई। सूचना पर बिहार पुलिस थाने पर आकर जांच पड़ताल में जुट गई। पता चला की बाइक चोरी की है। पुलिस की सूचना पर बिहार प्रांत के आरा( भोजपुर) जनपद के नवादा थाने के दरोगा फूल कुमारी और आरक्षी रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम थाने पर आई। जरूरी दस्तावेज की लिखापढ़ी के बाद पुलिस बाइक को सौंप दी। बिहार पुलिस ने बताया कि दो माह पहले आरा( भोजपुर) के सदर अस्पताल से मनीष कुमार की बाइक चोरी हो गई थी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि बिहार पुलिस बाइक को लेकर थाने चली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...