धनबाद, सितम्बर 15 -- सिंदरी, प्रतिनिधि सिंदरी में रविवार की दोपहर एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से सिंदरी से बड़ादाहा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया के ऊपर से होकर पानी बहने लगा। पानी के तेज बहाव से पुलिया के किनारे की मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है। इससे पुलिया के नीचे का भाग खोखला होता जा रहा है। यदि समय रहते पुलिया का मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी ढह कर जान-माल का नुक़सान हो सकता है। बताते चलें कि यह सिंदरी-बलियापुर जाने का सुगम रास्ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...