बिजनौर, सितम्बर 18 -- ग्राम सभा सबलगढ़ के मौजा कोटा वाली के निकट नई बस्ती के ग्रामीण मुख्य रास्ते पर तीन फीट पानी व कीचड़ भरा हुआ है। पानी में से होकर ग्रामीण गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने रास्ते को सही करने की प्रशासन से मांग की है। मंडावली के ग्राम सबलगढ़ में कोटा वाली के निकट नई बस्ती के ग्रामीण रास्ते में कीचड़ व जलभराव को लेकर परेशान हैं। ग्रामीण मदनपाल, राजू, ऋषिपाल, मुन्नी देवी, संजू देवी, रामपाल, चंद्रपाल, गंगा राम, वीरेंद्र, अरुण झरिया आदि का कहना है कि रास्ते में दो पुलिया पड़ती हैं पहले पुलिया मनरेगा द्वारा बनाई गई थी जिसकी दोनों तरफ अप्रोच टूटने से पुलिया दोनों साइडे पांच-पांच फिट खाली हो गई हैं। इसलिए ग्रामीणों को पुलिया की साइड मे पानी व कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। वर्जन... प्रधान की लापरवाही के चलते ए...