उत्तरकाशी, जून 10 -- पुरोला के वंदे मातरम ट्रेनिंग एंड एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सैनिक नायक राजेश सेमवाल को जोशीमठ बदरीनाथ में आयोजित सम्मान समारोह में 'चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ अवार्ड्स एंड मेडल्स' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विशेष रूप से रवांई घाटी, उत्तरकाशी, देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नायक राजेश सेमवाल भारतीय सेना की तीसरी बटालियन द गढ़वाल राइफल्स से 2020 में सेवानिवृत्त हुए है। उन्होंने 2020 में अपने स्वयं के संसाधनों से पुरोला में वंदे मातरम ट्रेनिंग एंड एजुकेशन फाउंडेशन की स्थापना की। जहां क्षेत्र के निर्धन और निराश्रित सैनिकों के आश्रितों के साथ-साथ अन्य बच्चों को सेना में भर्तियों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पूर्व सैनिक राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान सेना, अर्धसैनिक बलों, एसएससी औ...