उत्तरकाशी, दिसम्बर 22 -- पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश जुवांठा के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राजेश जुवांठा ने 2007 से 2012 तक पुरोला विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में सेवा की। वे अपने ईमानदार, सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। आम जनता के साथ उनकी सहज उपलब्धता और व्यवहार को क्षेत्रवासियों ने हमेशा सराहा। राजेश जुवांठा पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय बर्फिया लाल जुवांठा के पुत्र थे, जिन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। अपने विधायक कार्यकाल में राजेश जुवांठा ने अपने पिता के मार्ग पर चलते हुए जनता के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। उनकी माता शांति जुवांठा नगर पालिका विकासनगर से दो बार अध्यक्ष रह चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...