मधेपुरा, जनवरी 11 -- पुरैनी संवाद सूत्र। पुरैनी मकदमपुर चौक से गोठ बस्ती होते हुए चटनमा गांव से पुरैनी जाने वाली पांच किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। राहगीर सहित वाहन चालकों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लगभग दो वर्षों से इस दिशा में कार्यवाही नहीं करने से क्षेत्र के लोग ऊब चुके हैं। ना तो जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस दिशा में कार्यवाही कर रहे हैं। इस सड़क होकर प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में गिट्टी, बालू, अनाज एवं अन्य सामग्री लोड कर माल वाहक गुजरते हैं। इस दौरान सड़क पर छोटे बड़े गिट्टी उखाड़ने से लोग चोटिल हो रहे हैं। क्योंकि सड़क के दोनों किनारे लंबी दूरी तक घर बसा हुआ है। सड़क के सटे दरवाजे पर छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों का हमेशा चहल कदमी बना रहता है। कई बार तो निवास कर रहे लोग चोटिल हो चुके हैं। इतन...