मधेपुरा, जनवरी 22 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। उदाकिशुनगंज से भटगामा जाने वाली एस एच 58 अखेरा के पास बुधवार की देर रात करीब आठ बजे कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया घटना के बारे में बताया कि पुरैनी पंचायत देवीदास कोयला टोला वार्ड एक निवासी कैलाश सिंह का पुत्र नीतीश कुमार, नवल किशोर सिंह का पुत्र अमित कुमार दोनों युवक वाइक पर सवार होकर औराय गांव से घर की ओर लौट रहे थे, इसी क्रम में अखेरा चौक के पास चौसा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। वाइक पर सवार दोनों युवक में से एक युवक कार ड्राइवर के आगे शिशा पर जाकर गिरा। शीशा टूट कर युवक के शरीर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया और वहीं दुसरा युवक सड़क पर गिरा घटना के घटना के...