मधेपुरा, अगस्त 26 -- सिंहेश्वर । निज संवाददाता । बिहार की प्रसिद्ध बाबानगरी सिंहेश्वर की सड़केसोमवार को भक्तों के भीड़ के बीच जाम बाजार हलकान रहा। सड़क जाम यहां आम है। लेकिन पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद जाम से निजात मिल पाना मुश्किल साबित हो रहा है। सड़क पर यत्र- तत्र लगे वाहनों के कारण जाम की स्थिति लगातार बनती रही। ऐसा नही कि सिर्फ मेन रोड की स्थिति ऐसी थी सभी जगहों की जाम के कारण भयानक बनी रही। इस दौरान रुक रुक कर सुबह से शाम तक सिंहेश्वर बाजार में जाम रहा। बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने और चौठ चौरचन की खरीदारी के लिए लोगों के आने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सुबह आठ बजे से लगा जाम शाम छह बजे तक खत्म नहीं हुआ। पूरे दिन बाजार परिसर में लोग रेंगते नजर आ रहे थे। दुर्गा चौक से आगे पुलिस लाइन से ले कर...