गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय 36वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारतीय रेलवे ने सीआईएसएफ को 26-17 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह खिताबी जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि महिला वर्ग में भी इंडियन रेलवे ने ही चैंपियनशिप जीता था। सेमीफाइनलिस्ट रहीं उत्तर प्रदेश और एसएससीबी की टीमों को संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सोमवार की शाम 5 बजे से पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। मध्यांतर तक दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के बूते एक दूसरे पर हावी होते रहे। लेकिन मध्यांतर के बाद रेलवे ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू की और 9 गोल के बड़े अंतर से सीआईएसएफ को पराजित क...