लातेहार, सितम्बर 9 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के गोठगांव पारिस मैदान में पल्ली अंतर महिला एवं पुरुष वर्ग युथ फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस एसटी सेल के अध्यक्ष अजित पाल कुजूर एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख कंचन कुजूर शामिल हुए। फुटबॉल कमिटी के द्वारा अतिथि का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि अजित पाल कुजूर एवं प्रमुख कंचन कुजुर ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल किक मार फाईनल मैच का शुभारंभ किया। फाईनल मैच पुरूष वर्ग चटकपुर फुटबॉल टीम एवं गोठगांव फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। जिसमें चटकपुर फुटबॉल टीम दो गोल से विजय हुई। महिला वर्ग का फाईनल मैच गोठगांव फुटबॉल टीम एवं हामी फुटबॉल के बीच खेला गया। जिसमें गोठगांव फुटबॉल टीम 3 गोल से विजय हुई। इस दौरान विजेता टीम को प्रथम पुरस्क...