सराईकेला, सितम्बर 10 -- सरायकेला, संवाददाता। कोस्को कल्ब सरना रूद्रपुर (सोसोगुटु) की और से दो दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग में सुदामा एफसी व महिला वर्ग में पूर्णिया की टीम रही विजयी। मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। फाइनल मुकाबला सुदामा एफसी व हेंब्रम स्पीड के बीच खेला गया, जिसमें सुदामा एफसी की टीम विजेता बनी। विजेता टीम को नगद 7000 रुपये व खस्सी पुरस्कार स्वरूप दिया गया। जबकि हेंब्रम स्पीड़ को पांच हजार रुपये दिये गये।प्रतियोगिता में कुल 12 सर्वेश्रेष्ठ टीमों को पुरस्कृत किया गया। इसमें तृतिय में बीके स्पोर्टिंग खस्सी व चार हजार, चतुर्थ में डी सेक्शन खस्सी व तीन हजार, पंचम में लेट गुरुजी एंड अनमोल स्पोर्टिग को खस्सी व तीन हजार, छठा सनातन एफसी को खस्सी व तीन हज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.