पटना, दिसम्बर 26 -- राज्य के सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण ऑपरेशन और पुरुष नसबंदी के बाद मरीजों को वापस घर जाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा दी जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से शुक्रवार को सभी जिलों के सिविल सर्जनों को दिशा-निर्देश भेजा गया है। समिति के विशेष कार्य पदाधिकारी प्रिय रंजन राजू ने जिलों को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल आने के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए उनके घर से स्वास्थ्य संस्थान तथा प्रसव के बाद घर वापसी एवं जटिलता की स्थिति में एक संस्थान से दूसरे उच्चतर स्वास्थ्य संस्थान तक के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा दी जा रही है। इसी प्रकार सभी एक वर्ष तक के बीमार नवजात शिशु के लिए घर से लेकर स्वास्थ्य संस्था...