लातेहार, जनवरी 19 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। पुरुष जनसंख्या को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुरुष नसबंदी अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर कलाकारों द्वारा प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यह संदेश दिया जा रहा है कि पुरुष परिवार नियोजन अपनाया,सुखी परिवार का आधार बनाए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यह बताया गया कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित,सरल और स्थायी परिवार नियोजन का तरीका है। कलाकारों ने संवाद और अभिनय के जरिए यह भ्रांति दूर की कि नसबंदी के बाद कमजोरी या थकान होती है। कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से बताया गया कि नसबंदी के बाद किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती और व्यक्ति अगले ही दिन से अपने सामान्य काम पर लौट सकता है। अभियान के दौरान परिवार नियोजन के नए...