जमशेदपुर, जून 16 -- जमशेदपुर। टाटानगर होकर पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जल्द ही दिल्ली स्टेशन नहीं जाएगी। रेलवे बोर्ड से 12 जून को यह आदेश हुआ है। इससे मुंबई व हावड़ा मार्ग की भी छह ट्रेनों को भी आनंद विहार टर्मिनल से चलाने का आदेश हुआ है। दिल्ली स्टेशन से ट्रेनों और यात्रियों का बोझ कम करने की योजना है। इससे ट्रेनों को दिल्ली के बजाय आनंद विहार, निजामुद्दीन व अन्य स्टेशनों से चलेगी। बताया जाता है कि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है क्योंकि, दिल्ली स्टेशन पर 16 प्लेटफॉर्म हैं, जहां से रोज करीब 350 ट्रेनों से करीब पांच लाख लोग यात्रा करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...