गोपालगंज, जनवरी 11 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। मॉडल सदर अस्पताल के मनोरोग विभाग में इन दिनों मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विभाग में प्रतिदिन औसतन 30 से 35 मरीज परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से करीब 20 से 25 मरीज एंजाइटी यानी अत्यधिक चिंता और तनाव की समस्या से ग्रसित हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन मरीजों में महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक है। मॉडल सदर अस्पताल के मनोरोग विभाग में कार्यरत साइकेट्रिक नर्स फिरोज खान के अनुसार महिलाओं में एंजाइटी का सबसे बड़ा कारण घरेलू परेशानियां हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश महिलाएं पूरे दिन घर की चहारदीवारी में सीमित रहती हैं। घरेलू जिम्मेदारियों, पारिवारिक तनाव, आर्थिक दबाव और व्यक्तिगत अपेक्षाओं के बीच उन्हें अपने लिए समय निकालने का अ...