दिल्ली, जून 29 -- भारत में एक बार फिर भगदड़ में लोगों की जान गई है.इस साल की यह चौथी घटना है जब भगदड़ में लोग मारे गए हैं.कई लोगों ने सरकार और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.रविवार सुबह पुरी के गुंडिचा मंदिर के पास रथ यात्रा के दौरान भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई.घटना सराधाबली में उस समय हुई जब पूजा-अर्चना के दौरान भारी भीड़ में दो वाहन घुस गए और भगदड़ की स्थिति बन गई.स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है.कई अन्य लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर वापस भेज दिया गया है, जबकि घायल लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.ओडिशा के कानून मंत्री वृद्धिमान प्रतिभीराज हरीचंदन ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माजी को घटना की जानकारी दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है.उन्...