सहरसा, जनवरी 26 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के पुरीख मनहारा के समीप सडक दुर्घटना में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। बताया जाता है कि सुबेदारी टोला, सहरसा निवासी पूरन शर्मा का पुत्र संतोष शर्मा(30 वर्ष) अपने ननिहाल पंचगछिया गांव में बस गया था और यहां रहकर वह ट्रैक्टर चलाता था। रविवार की सुबह वह एक ईट भठ्ठा(चिमनी) से ट्रैक्टर पर ईट लेकर सुपौल गया था। पंचगछिया वापसी के दौरान पुरीख मनहारा के समीप एक बाइक चालक को बचाने के दौरान ट्रैक्टर पेड से टकराकर पलटी खा गई जिसमें चालक संतोष कुमार शर्मा दब गया। हो हल्ला होने के बाद जबतक उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकाला जाता तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्...