प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) का पुराछात्र संघ उन पूर्व छात्रों को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित करेगा जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कमाया है और उच्च मुकाम हासिल किया है। इस क्रम में वर्ष 2025 के लिए पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को की गई। आठ श्रेणियों में दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए कुल 85 नामांकन प्राप्त हुए थे। स्क्रीनिंग और पुरस्कार समिति ने इनमें से छह श्रेणियों के लिए सात 'मोती (पुरा छात्र) का चयन किया है। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार दुबे ने बताया कि पुरस्कार वितरण वैश्विक पुराछात्र सम्मेलन-2025 के दौरान 15-16 नवंबर को किया जाएगा। इस वर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय सेवा/प्रतिष्ठा श्रेणी में किसी का चयन नहीं हुआ है। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्...