हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि जानवरों से प्रेम करने वाले की भी कोई कमी नहीं है। इसकी एक बानगी शुक्रवार को समाहरणालय के पास देखी गयी। जहां एक भैस एक गढ़े में गिर गयी। उसे रेस्क्यू करने के लिए डब्ल्यूपीआरजी के सदस्यों ने योगदान दिया। झारखंड स्वतंत्रता सेनानी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया कि उन्हें जब सूचना मिली तो इसके लिए हल्ला किया। उधर पूर्व वार्ड पार्षद अनिल प्रसाद ने इसके लिए पहल की। पहले पब्लिक की ओर से प्रयास किया गया। जब सफलता हाथ नहीं लगी तो जेसीबी मशीन मंगायी गयी। कड़ी मशक्कत के बाद पब्लिक के प्रयास से उस भैंस को गड्ढे से निकाला गया। गढ़े में भैंस य अन्य जानवरों का गिरना एक आम समस्या है। खासकर ग्रामीण इलाकों में, और यह अक्सर खुले गड्ढों की वजह से होता है। लेकिन शहरी क्षेत्र में होना नगर ...