बलिया, दिसम्बर 31 -- बलिया, संवाददाता। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर नपं के पास मंगलवार को प्रापर्टी डिलर से लूट नहीं बल्कि केवल मारपीट की घटना हुई थी। इस प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें से पांच आरोपी नाबालिग बताएं जा रहे हैं। पुलिस लाइन के सभागार में बुधवार को प्रकरण का खुलासा करते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि प्लाटिंग का काम कर रहे मनियर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अनिमेष सिंह से सोमवार पकड़ी थाना क्षेत्र के रक्सा डैनिया निवासी दिव्यांश सिंह उर्फ राजा से किसी को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार को जब अनिमेष बैंक से दो अन्य के साथ बाइक से लौट रहा तो रास्ते में अपने दोस्तों के साथ घात लगाये राजा ने हमला कर दिया। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर फरार हो गये। हालांकि पीड़ित ने द...