बस्ती, सितम्बर 23 -- मुंडेरवा। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के परासी गांव में पुराने विवाद और लेनदेन को लेकर दो पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्ष से पांच लोग गंभीर रूप से तथा दो आंशिक रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। आंशिक रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी छुट्टी दे दी गई। गांव निवासी उदयराज यादव, रामबचन तथा शिवपूजन यादव दो सगे पट्टीदारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। प्रथम पक्ष से वीरेंद्र यादव एवं दीपक घायल हो गए। दोनों के सिर और आंख में गंभीर चोट आने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। दूसरे पक्ष से रामहित, दयाराम, दयाचंद पुत्रगण शिवपूजन के सिर में चोट आई है। सुनीता पत्नी लालचंद, लक्ष्मी पत्नी मस्तराम को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले दोनों पक्ष में मारपीट हुई ...