प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- नैनी के विद्यानगर इलाके में एक ठेकदार को कुछ लोगों ने जमकर पीटा। जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। घूरपुर के बलापुर इलाके में रहने वाले रमेश भारतीया ठेके पर मकान बनाने का काम करते हैं। पीड़ित के मुताबिक पहले कुछ लोगों से मारपीट हो गई थी। हालांकि उस समय समझौता हो गया था। शनिवार सुबह रमेश विद्यानगर में जैसे ही पहुंचे दो बाइक पर सवार होकर चार लोग आए और पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी करने लगे। बाइक सावरों ने रॉड और ईंट-पत्थर से पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...