नई दिल्ली, जुलाई 2 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओवर एज हो चुके वाहनों को फ्यूल नहीं देने के घटनाक्रम के बीच कुछ लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को बेच रहे हैं, तो कुछ लोग इनकी तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर अपने दुखभरे पोस्ट लिख रहे हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच दिल्ली के एक शख्स ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने पिता की वेल मेंटेन 16 साल पुरानी मर्सिडीज-बेंज ई280 वी6 को 'विंटेज स्क्रैप' से अधिक कुछ नहीं बताए जाने पर अपनी पीड़ा जाहिर की है।छलका दर्द कार की एक तस्वीर शेयर करते हुए रतन ढिल्लन ने लिखा- यह मेरे पिता की 16 साल पुरानी मर्सिडीज E280 V6 है। यह अभी भी सड़कों पर आधुनिक कारों से ज्यादा स्वच्छता के साथ चल रही है। इसका हर एक बटन और इंजन बखूबी काम करता है? यह आज भी महज 6 से 7 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है।विंटेज स्क्रैप कहने की मजबूरी र...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.