लखनऊ, जुलाई 15 -- चौक, ठाकुरगंज सहित पुराने लखनऊ में मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। बिजलीकर्मियों के पहुंचते ही क्षेत्रों में भगदड़ मच गई और लोग घर की छत व छज्जों से कंटिया हटाने लगे। इस दौरान चेकिंग टीम ने वीडियोग्राफी करके 34 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कंटिया लगाकर लोग एसी-कूलर इस्तेमाल कर रहे थे। लखनऊ सेंट्रल जोन में मंगलवार को सुबह छह बजे चौपटिया, बालागंज, रेजीडेंसी गऊघाट, यूपीआईएल, घंटाघर, मेहताबबाग और मेडिकल कॉलेज से बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान तोप दरवाजा, रामनगर, बालागंज, वजीरगंज, सज्जादबाग, बशीरतगंज, टुड़ियागंज, अशर्फाबाद, नानक नगर, कासिम अली पुरवा, मोहनीपुरवा और तुलसीदास मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग टीम को देखते ही मोहल्लों में भगदड़ मच गई। इस दौरान लोग नी...