प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- पुराने यमुना पुल पर अंधेरे के कारण हो रही लगातार दुर्घटनाओं को देखते हुए जनहित संघर्ष समिति ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को अवगत कराया कि पुल पर अंधेरा होने से रात में आवागमन करने वाले लोग आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। इस पर सांसद उज्जवल रमण सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पुराने यमुना पुल पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अभिलाष केसरवानी, सुमित गुप्ता, अनिकेत साहू, मो. सदीक लड्डू, सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...