प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने गुरुवार को पुराने यमुना पुल पर स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि पत्र में सांसद ने कहा कि यह पुल शताब्दी से शहर और यमुनापार को जोड़ने वाली जीवन रेखा है, परंतु रात के समय अंधकार में डूबा रहने से राहगीरों को भारी असुविधा होती है। इसके साथ ही सांसद उज्जवल रमण सिंह ने रेल मंत्री से नई दिल्ली-आईजोल राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव प्रयागराज में देने की भी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...