मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। राजकीय इंटर कॉलेज में पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। इस आयोजन में 1966 बैच से लेकर 1991 बैच तक के पुरा छात्र उपस्थित हुए। पुराने मित्रों से मिलकर एल्युमिनाई काफी खुश दिखे। बीते दिनों की बातें याद कर उनकी आंखें भर आईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया। पुरा छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अमित रस्तोगी, डॉ. पीएन टंडन, डॉ. जेपी टंडन, डॉ. संजय शाह, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, डॉ. अनुराग दूबे, डॉ. डीके गुजराती, डॉ. आरसी अग्रवाल, डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. एके वर्मा, डॉ. अखिल अग्रवाल, डॉ. विनोद पुरी उपस्थित रहे। इसके अलावा निर्यातक अवधेश अग्रवाल सुनील भंडुला, योगेश चंद कोठीवाल भी रहे। अखिल ...