भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पुलिस के पुराने भवनों का विनष्टीकरण करना हो। विनष्टीकरण के बाद मलबे की नीलामी करनी हो तो मुख्यालय की मंजूरी जरूरी होगी। इसको लेकर एससीआरबी के एडीजी ने भागलपुर सहित सभी जिलों को निर्देश दिया है। मुख्यालय ने यह भी कहा है कि भवनों के विनष्टीकरण और मलबे की नीलामी को लेकर चेकलिस्ट का अनुपालन भी करना जरूरी है। कई बिंदुओं पर चेकलिस्ट तैयार कर सभी जिलों को भेजा गया। यह भी साफ कर दिया गया है कि पांच हजार बुक वैल्यू वाले भवनों को ढहाने और बेचने के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है। पुलिस मुख्यालय ने भवनों के विनष्टीकरण और मलबे की नीलामी को पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्था की है। यह भी कहा गया है कि जिलों के एसपी और प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य इस तरह के प्रस्ताव को चेकलिस्ट के साथ रेंज के आईजी, डीआईजी, रे...