भभुआ, अगस्त 26 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के जगजीवन स्टेडियम के पास पुराने प्रखंड कार्यालय भवन से सोलर नेटवर्क उपकरण की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी। उक्त मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज मुकदमा मेंकहा गया है कि शहर के जगजीवन स्टेडियम के पास पुराने प्रखंड कार्यालय भवन में बसावन पॉप रुम के एक्यूपमेंट रखे हुए थे। इस संबंध में नेटवर्क इंजीनियर इन्द्रजीत कुमार ने सूचित किया गया कि प्रखण्ड कार्यालय परिसर में लगा नेटवर्क उपकरण सोलर यूपीएस, राउटर, स्वीच, आठ सोलर बैट्री आदि की चोरी 25 अगस्त की रात कर ली गई है। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हि.प्र. ट्रक के धक्का से युवक घायल, रेफर भभुआ। सिलौटा मोड़ के पास मंगलवार को ट्रक के धक्का से...