गिरडीह, जून 10 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पंचायत समिति मद से पुराना प्रखंड कार्यालय में अधिष्ठापित हो रहे पुस्तकालय का शिलान्यास सोमवार को प्रमुख उषा देवी, बीडीओ अन्वेषा ओना, पूर्व मंत्री पुत्र अखिलेश महतो, उपप्रमुख उपेन्द्र महतो, जामतारा मुखिया खेमलाल महतो एवं पंसस अखिलेश राणा व सावित्री देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। इस दौरान झामुमो नेता राजकुमार पांडेय, बरकत अली, गुलाबचंद यादव, मुखिया शोभा जायसवाल, रीना कुमारी, जागेश्वर महतो, जितेन्द्र दास, परमेश्वर तुरी, सीताराम तुरी मुखिया प्रतिनिधि अजीत माथुर, संतोष महतो, चिरंजीवी कुमार, भाजपा नेता बजल हेम्ब्रम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। पन्द्रह लाख रुपए की लागत से पुराना प्रखंड कार्यालय को मॉडलाइज कर पुस्तकालय में तब्दील करने के कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख व बीडीओ न...