धनबाद, जून 10 -- धनबाद, वरीय संवाददाता कोर्ट रोड स्थित पुराने डीसी ऑफिस में सोमवार की दोपहर आग लग गई। आग लगने से कर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई। दरअसल भवन के निचले तल्ले में रिकॉर्ड रूम है। रिकॉर्ड रूम के वेटिंग एरिया में एक बिजली मीटर लगा है, जहां कई तार उलझे हुए थे। इसी तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग मीटर तक पहुंच गई। मीटर से आग की लपटें निकलने लगीं। इससे पूरा डीसी ऑफिस धुएं से भर गया। रिकॉर्ड रूम के कर्मियों ने सूझबुझ का परिचय देते हुए वहां लगे फायर इंस्टिंग्यूशर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान एसडीओ को भी मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाकर दमकल की गाडद़ी मौके पवर पहुंची और थोड़े ही देर में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इस पुराने डीसी ऑफिस में इससे पूर्व भी दो बार आग लग चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...