देहरादून, दिसम्बर 30 -- हरिद्वार। एनएचएआई नजीबाबाद ने चंडीघाट चौक के पास पुराने चंडी पुल की रिपेयरिंग और मेंटिनेंस के काम मंगलवार को पूरा किया। काम पूरा होने के बाद पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। 24 सितंबर से पीआईयू नजीबाबाद ने पुराने चंडी पुल की मरम्मत का काम शुरू किया था। पुराना पुल बंद होने के बाद नजीबाबाद, बिजनौर रूट का पूर्ण यातायात गंगा नदी पर बने नए चंडी पुल से संचालित हो रहा था। पुराना पुल शुरू होने के बाद लोगों को मिली रहता। वाहनों का संचालन भी सामान्य हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...