लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में कहा है कि नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर का पैसा लिया जा रहा है और पुराने कनेक्शन पर यह पैसा उपभोक्ताओं से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में बिजली बेहतर हुई है। बिजली निजीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा है कि निजीकरण कांग्रेस और समाजवादी सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मोबाइल की तरह स्मार्ट मीटर भी बहुत जरूरी है। इसमें गड़बड़ी की संभावना बहुत कम है। स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर भी लगाने की व्यवस्था है। केंद्र सरकार ने पांच प्रतिशत लगाने की सुविधा दी है, प्रदेश सरकार ने इसे बढ़ाकर साढ़े छह प्रतिशत कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिजली उत्पादन बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...