काशीपुर, सितम्बर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। मेयर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में देश के 40 शहरों में 18वां स्थान प्राप्त किया है, जो नगर निगम और शहरवासियों की संयुक्त कोशिशों का परिणाम है। शहर को भारत के शीर्ष वायु शहरों में शामिल करने के लिए हमारा लक्ष्य आने वाले वर्षों में काशीपुर को भारत के शीर्ष स्वच्छ वायु शहरों में शामिल करना है। इसके लिए पुराने कचरे का 1.40 करोड़ से वैज्ञानिक निस्तारण, 18 करोड़ की लागत से ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना की जाएगी। साथ ही पार्कों व चौक चौराहों व पार्कों में पौधरोपण किया जाएगा। गुरुवार को मेयर बाली नगर निगम सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 5.32 करोड़ की लागत से सड़कों का पेवमेंट, मशीनों से मुख्य मार्गों की नियमित सफाई, कच्ची सड़कों को पक्का करने...