हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- मौदहा, संवाददाता। चंद्रावल नदी के पुनरोद्धार महाभियान का जमीन पर असर दिखने लगा है। चार दिन से चल रहे इस महाभियान में अब नदी धीरे-धीरे अपने अस्तित्व की ओर लौटने लगी है। बहाव में तेजी आ गई है। नदी के अंदर से सिल्ट सफाई होने से गहराई भी महसूस होने लगी है। इससे किसानों में भी उत्साह है। रविवार को डीएम ने इस पूरे अभियान का भ्रमण कर जायजा लिया और ग्रामीणों से वार्ता की। महोबा जनपद के चांदो गांव से निकलकर विकासखंड के 22 गांवों से होकर बहने वाली चंद्रावल नदी यहां के किसानों की सिंचाई सुविधा और पानी की उपलब्धता को लेकर जीवनदायिनी नदी कही जाती है। इसके उद्गम से लेकर आज तक इस नदी को संवारने का प्रयास नहीं हुआ था। जिसकी वजह से नदी धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोती जा रही थी। जलधारा भी टूट रही थी। डीएम घनश्याम मीणा के भागीरथी प्रयास ...