उन्नाव, जनवरी 14 -- हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के बछौरा गांव निवासी युवक ने पुरानी रंजिश में मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। धीरज पुत्र गजराज ने बताया कि बुधवार सुबह वह ग्राम बछोलिया गया था। घर लौटते समय गांव के किनारे राजू कुशवाहा ने उसकी बाइक रोक ली और पुरानी खुन्नस के चलते गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने लात-घूंसों व डंडे से उसकी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। मारपीट में धीरज चोटिल हो गया हैं। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...