मैनपुरी, जनवरी 10 -- किशनी क्षेत्र के ग्राम मढनामऊ में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने सरेराह युवक को घेरकर लहूलुहान कर दिया। ग्राम मढनामऊ निवासी पीकेश पुत्र अमरेश कुमार शाक्य ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की शाम करीब 5 बजे वह किसी आवश्यक कार्य से गांव गुजरा जा रहा था। रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के कुछ दबंगों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि नामजद आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर पीकेश के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर हमलावरों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मारपीट के दौरान हमलावरों ने उसके गले से सोने की चेन, अंगूठी और जेब में रखे 10 हजार रुपये नगद लूट लिए। इतना ही नहीं, दबंग उसक...