फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- पलवल। गांव सुजवाड़ी शनिवार रात कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में घर में घुसकर एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है। पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि सुजवाड़ी गांव निवासी नेत्रपाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी गांव के अड्‌डे पर टायर-पंचर की दुकान है। 12 सितंबर की रात उसका भतीजा दीपक गांव के अड्‌डे पर घूमने आया था। इस दौरान उसकी गांव डाढ़ौता निवासी राजू से कहासुनी हो गई। राजू का गांव के अड्‌डे पर चाट की दुकान है। कहासुनी के बाद दीपक अपने घर चला गया। राजू इस पर रंजिश रखने लगा। पीड़ित का कहना है कि रात करीब साढ़े दस बजे राजू अपने साथ सुजवाड़ी गांव निवासी नंदलाल, शराब ठेका संचालक न...