चंदौली, जनवरी 22 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के केरायगांव में बीते मंगलवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल युवक को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के केरायगांव निवासी 28 वर्षीय लादेन बीते मंगलवार की शाम अपनी पत्नी की दवा लेकर चंदौली से घर लौट रहा था। वह सवैंया गांव के पास जैसे ही पहुंचा, गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में उसे घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। वही आसपास के ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। इसकी जानकारी होने पर परिजन घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ...