मिर्जापुर, जुलाई 8 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार सोमवार की रात पुरानी रंजिश में युवक को विपक्षी उठा ले गए और घर में बंधक बनाकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दिए। जख्मी युवक को उनके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा गांव निवासी धनंजय सोमवार को राजगढ़ बाजार किसी काम से गए थे। उनका आरोप हैकि बाजार से लौटते समय पुरानी रंजिश को लेकर राजगढ़ बाजार निवासी पांच लोग उसे जान से मारने की नीयत से जबरन उठा ले गए और एक कमरे में बंधक बनाकर लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे। मारपीट कर जख्मी कर दिए। किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला और राजगढ़ थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दे...