गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। रवि नगर इलाके में गुरुवार शाम को एक युवक के पेट में गोली मारी गई थी। घटना के कुछ ही घंटों बाद ही पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली। आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश में उसने गोली मारी है। जानकारी के अनुसार 23 अक्तूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। आरोपी शुभम अपने साथियों के साथ रवि नगर की गली नंबर-तीन से गुजर रहा था, तभी उसकी मुलाकात पीड़ित 21 वर्षीय प्रशांत पाराशर निवासी देवीलाल कॉलोनी से हो गई। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद शुभम ने पिस्टल निकालकर प्रशांत पर गोली चला दी। गोली उसकी पेट में जा लगी। गोली लगने के बाद प्रशांत को स्थानीय लोगों ने नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में भर्ती कराया, जहां से उसकी हाल...