पीलीभीत, सितम्बर 9 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी राजवती पत्नी जमुना प्रसाद ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि दो सितंबर को शाम पांच बजे वह अपने घर पर घरेलू काम कर रही थी। उसी समय गांव के बिहारीलाल,रामबहादुर,कांता प्रसाद,होरीलाल एकराय होकर घर में घुस गए। आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए धमकी देने लगे। आरोपी उसका मकान अवैध होने की बात कहते हुए धमकाने लगे। आरोपियों ने पति जमुनाप्रसाद,नरेश कुमार,चुन्नीलाल के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दी। जब विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी,डंडों और धारदार हथियर से हमला कर दिया। जिससे सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायलों का मेडीकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...