प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- मानिकपुर थाना क्षेत्र के जाजूपुर गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी अमरजीत पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि तीन जून की शाम करीब पांच बजे वह बकरी चराकर घर लौट रही थी। तभी पुरानी दुश्मनी के चलते पड़ोसी उसे गालियां देते हुए लात-घूंसे से पीटा। बीच बचाव करने के लिए उसका बेटा दौड़ा तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़िता ऊषा की तहरीर पर पुलिस ने नन्हेंलाल पटेल, उसकी पत्नी, छत्रपाल की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...