देवरिया, जून 6 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी रंजिश को लेकर कुछ मनबढ़ों ने एक रिश्तेदार समेत दो लोगों की पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने चार लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के पकड़ी वीरभद्र गांव निवासी रामप्रीत विश्वकर्मा अपने दामाद के साथ चौराहे पर बैठे थे। उसी दौरान गांव ही चार मनबढ़ युवक चौराहे पर पहुंच गए और पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से मार पीटकर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मोहम्मद अली व इमरान अली व इद्रीश पुत्रगण सोहमत , तोफिक पुत्र सर्वर के खिलाफ केस दर्ज कर गुरूवार को शांतिभंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...