कौशाम्बी, जून 11 -- चरवा थाना क्षेत्र के भिखारी का पूरा गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र सम्भोर उर्फ विसम्भर ने बताया कि मंगलवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी उसकी चचेरी बहन निर्जला से गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित को भी हमलावरों ने पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बचाया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी विजय, उसके पिता चंद्रपाल, बहन उमा देवी व परिवार के ही त्रिलोकी उर्फ उमेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...