पीलीभीत, सितम्बर 6 -- पुरानी रंजिश को ग्राम बाकरगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद जमकर ईट पत्थर चले। इस दौरान एक पक्ष ने हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। मारपीट में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाकरगंज में बली शेर और सलीम के बीच पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रही है। जिसका मुकदमा भी थाना जहानाबाद में दर्ज है। पुलिस ने दोनों ओर से पहले झगड़े में तीन-तीन लोगों को जेल भेजा था। इसके अलावा जहानाबाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मुचलका पाबंद की कार्रवाई की गई है। गुरूवार रात में सलीम पक्ष की ओर से गाली गलौच की गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। बाकर ग...